भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…

राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत बिगड़ी

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें राजधानी भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

MP से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए जॉर्ज कुरियन

मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन निर्विरोध सांसद चुने गए। निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जॉर्ज कुरियन प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में प्रामण पत्र लिया। पढ़ें पूरी खबर

MP के कॉलेजों में शुरू होगा AI कोर्स

मध्य प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का महत्व बढ़ता जा रहा है, और इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने इसे कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों में AI के दो नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

छतरपुर कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोतवाली थाना पत्थरकांड का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाने में पथराव के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर लगातार ट्वीट कर रहा था। पुलिस ने आरोपी शहजाद पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पढ़ें पूरी खबर

MP में हॉस्पिटल के प्रत्येक कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

मध्य प्रदेश सरकार ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई घटना से सबक लिया है। एमपी सरकार अब प्रदेश के अस्पतालों के प्रत्येक कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराएगी। गार्ड, सफाई कर्मी और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा। इस संबंध में अस्पतालों से जानकारी मांगी गई है। हॉस्पिटलों से निकटतम पुलिस थाने में संपर्क कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों के बगावती तेवर से अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। अध्यक्ष का पद बचेगा या कुर्सी छोड़ना पड़ेगी इसका फैसला 4 अगस्त को हो जाएगा। भाजपा पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव की मांग पर कलेक्टर ने 4 सितम्बर को नगर पालिका का विशेष सम्मेलन बुलाया है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस ने कलेक्टर से नगर पालिका के विशेष सम्मेलन को निरस्त करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

शुभम खटीक को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पद से किया निष्काषित

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में तलवारबाजी मामले में बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। फरार आरोपी मण्डीदीप युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम खटीक को पद से हटा दिया गया है। शुभम पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। पढ़ें पूरी खबर

Kuno National Park में एक और चीता की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से बुरी खबर आई है। आज मंगलवार को नामीबिया से लाए गए चीता ‘पवन’ की मौत हो गई। शव झाड़ियों के बीच पानी से लबालब भरे नाले में तैरता हुआ मिला। वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। हालांकि, वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल इसकी जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह जरूरी खबर है। उपभोक्ताओं को योजनाओं और सुविधाओं का लाभ देने के उद्देश्‍य से शुरू की गई केवायसी प्रक्रिया को अब एप के माध्‍यम से घर बैठे करने की सुविधा कंपनी ने उपलब्‍ध कराई है। उपभोक्‍ता अब उपाय एप के जरिए घर बैठे अपनी केवायसी करा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ किताब पर करीना ने हाईकोर्ट में दिया जवाब

प्रेग्नेंसी बाइबल किताब को लेकर सुर्खियों में आई अभिनेत्री करीना कपूर ने आज हाई कोर्ट में जवाब पेश किया है। उन्होंने कहा कि किताब में किसी की भावनाएं भड़काने या ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। करीना की ओर से जवाब पेश करने के बाद हाईकोर्ट में दो हफ्ते बाद सुनवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m