हेमंत शर्मा, इंदौर। अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.  देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. मंत्री ने कहा संक्रमण से बचने के लिए यज्ञ करें, जिससे हिंदुस्तान को कोरोना की तीसरी लहर छू नहीं पाएगी.

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने करने के लिए 11, 12 एवं 13 तारीख को सुबह 10 बजे सभी लोग एक साथ यज्ञ करें और आहुति डालें. उन्होंने ये भी कहा कि महामारियों के नाश में अनादि काल से यज्ञ की पावन परंपरा है, ये यज्ञ चिकित्सा है.

चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि यह धर्मान्धता और कर्मकांड नहीं है. ये यज्ञ चिकित्सा है, जो पर्यावरण को शुद्ध करेगा. सभी लोग अपने- अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें. उन्होंने लोगों से यज्ञ के लिए आह्वान करते हुए कहा कि इससे कोरोना की तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि हम उसके लिए जागृत हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जीन्स वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि फटे कपड़े पहनना अपशकुन माना जाता है. संस्कृति को मानने वाले ऐसा करना पसंद नहीं करते हैं.