सतीष दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र में अलसुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हरसी नहर में अनियंत्रित होकर एक कार गिर गई। हादसे में शिक्षक हुकुम सिंह बघेल 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक संजय राजपूत सहित दो अन्य लोग विनोद कोहली और देवदत्त शासकीय शिक्षक को भी चोटें आई हैं।

पॉवर गॉशिप: मंत्री से वजनदार पार्षद…रेंजर से परेशान हुए DFO साहब…पटवारी का एकला चलो का नारा…

कार सवार सभी लोग नरवर के ररने वाले और सुबह करीब 4 बजे घर से गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए निकले थे। इसी दौरान लगभग 5 बजे नहर के आस पास कोहरा होने से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। खास बात ये है कि ये सभी लोग लंबे समय से लगातार गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए जाते थे। मृतक हुकुम सिंह के शव को पीएम के लिए रखवा दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को पुलिस द्वारा दी गई है। मृतक के एक बेटा और बेटी है जो राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की खबर से नरवर में शोक की लहर है।

MP में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की मौत, 30 लोग थे सवार, कई घायल

MP Morning News: एमपी आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, ग्वालियरवासियों को देंगे सौगात, CM डॉ मोहन तानसेन समारोह का करेंगे शुभारंभ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m