सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। ट्रेन की चपेट में आई भाभी की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने आए पति–पत्नी को डबरा भितरवार रोड बरखेड़ा गांव के पास कार ने टक्कर मार दी। घटना में पति प्रमोद बाथम की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पत्नी महादेवी गंभीर रूप से घायल है। घटनास्थल पहुंची 100 डॉयल घायल और मृतक को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उपचार के बाद घायल पत्नी को ग्वालियर रेफर किया गया है।

24 मई महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकाल के मस्तक पर ॐ अर्पित कर त्रिनेत्र रूपी श्रृंगार,

बता दें कि शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला सावित्री बाई की मौत हो गई थी वहीं दूसरी महिला भूरी बाई घायल हुई थी। इस घटना के बाद मृतक सावित्री के देवर भाभी विजकपुर गांव से उनकी मुखाग्नि में शामिल होने डबरा आए थे, तभी वापिस जाते समय कार क्रमांक UP93 BE 9249 ने बरखेड़ा गांव के पास टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही प्रमोद बाथम की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर भाग निकला। मामले में घटना की सूचना पर देहात थाना पुलिस जांच में जुटी है।

MP Morning News: दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन यादव, नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल, 12वीं कक्षा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H