दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। घटना रानी पिपरिया तरफ जाने वाले रास्ते के पास की है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

READ MORE: फॉरेस्ट गार्ड ने विधवा को घर बुलाकर बनाया हवस का शिकारः महिला से जिम में हुई थी पहचान, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक नरसिंहपुर के ही रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी  सागर की ओर से नरसिंहपुर की ओर आ रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H