परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। तीनों मासूम बच्चे मुरम के लिए खोदे गए गड्डे में नहाने गए थे और गहरे पानी में डूबने मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

दरअसल घटना शिवपुरी जिले कोलारस तहसील के ग्राम निवोदा की है, जहां शनिवार सुबह एक गड्डे में भरे बारिश के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार के लोग पहले तीनों बच्चों को बाइक पर लेकर शिवपुरी में एक निजी अस्पताल गए थे। यहां पर जब डॉक्टरों ने बच्चों को जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। परिजन समझ गए कि बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजन बच्चों के शव लेकर अपने गांव पहुंचे। मौके पर जब प्रशासन पहुंचा तो परिजनो ने पीएम कराने से इंकार कर दिया। अब पुलिस व प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाइश दे रहे हैं। समाचार के लिखे जाने तक परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं किए जाने पर अड़े हुए थे।

बड़ी खबरः मंडी उड़नदस्ता टीम पर हमला, ASI को बेखौफ बदमाशों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m