रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब के पास बनी पोखर में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। तीन भाई बहनों की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है। हादसे की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आम का पेड़ लगाने खेत में गये थे

दरअसल घटना छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी थाना के अंतर्गत हटवा गांव की है, जहां खेत में भरे पानी में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि स्कूल से लौटकर आये और फिर आम का पेड़ लगाने खेत में चले गये थे। खेत के पास बनी बंधी पोखर में डूबने से सगे तीन भाई बहनों की मौत हो गई।

PWD के सरकारी भवन में इमामबाड़ा का मामलाः हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग ने नोटिस किया चस्पा,

गांव में पसरा मातम

मृतक में बेटी लक्ष्मी 10 वर्ष, बेटी तनु 8 वर्ष और बेटा लोकेंद्र 4 वर्ष शामिल है। तीन मासूम बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। जानकारी नवीन दुबे एसडीओपी लवकुशनगर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H