अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहरिया में कच्चा मकान गिराने के दौरान दीवार की चपेट में आने से आदिवासी युवक की मौत हो गई। दीवार में दबे युवक को आनन फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भिजवाया। हालत खराब होने पर चिकित्सकों के द्वारा युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां युवक ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पिता रामसिंह ठाकुर उम्र तकरीबन 28 वर्ष ग्राम बिहरिया निवासी कच्चा मकान गिराते समय दीवार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी एसडीएम निधि गोहल, तहसीलदार आशीष अग्रवाल को दी गई। एसडीएम निधि गोहिल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पटवारी को मौके पर भेजा गया है। पटवारी की रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है। अचानक हुई घटना के कारण परिजन घायल को सीधे उपचार कराने के लिए लेकर चले गए होंगे। मामले की जानकारी लेकर नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी।
15 मई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें