भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित जनजातीय देव लोक महोत्सव के अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम ने भगोरिया उत्सव को अब राज्य उत्सव के तौर पर मनाने की घोषणा की। साथ ही सीएम आवास में आए सभी कलाकारों को 5-5 हजार रुपए इनाम के रूप में देने का ऐलान किया। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवलोक के पुनरुत्थान के लिए 3 करोड़ 47 की राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में सीएम ने जल्द परिवहन सेवा की शुरुआत करने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि जल्द ही सरकार परिवहन सेवा का शुभारंभ करेगी, ताकि यातायात सुगम हो सके। पहले गाड़ियां चलती थी। लेकिन जबसे बंद हुई है, आप लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सीएम ने किसानों से कहा, खेत-खेत सोलर पंप लगाओ, अपनी बिजली खुद बनाओ। तीन साल की समय सीमा में सभी किसानों को सोलर पंप देकर बिजली का संकट पूरी तरह से खत्म कर देंगे। 

सीएम ने आगे कहा, “हमारी सरकार जनजातियों के स्वाभिमान, सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम जनजातीय परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित रखते हुए इनके संपूर्ण विकास के लिए निरन्तर कार्यरत हैं। आज जनजातीय बेटे-बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचते देख ये विश्वास और दृढ़ हो जाता है कि हम अवश्य ही अपने पावन लक्ष्य की सिद्धी में सफल होंगे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H