शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के धार्मिक पहचान को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान का समर्थन करते हुए विवादित टिप्पणी की है। मार्को ने कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक हैं और उनकी परंपराएं हिंदू धर्म से अलग हैं। उन्होंने कहा, “शंकर की पूजा से नदी का अपमान हो सकता है, इसलिए भगवान की पूजा से पहले सोचना चाहिए।
READ MORE: सजा पूरी होने पर भी जेल में रहा शख्स… सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को दिया 25 लाख मुआवजा देने का आदेश, दोषी ने 4 साल 7 महीने ज्यादा जेल में काटे
हमें हिंदू धर्म से जोड़ने की कोशिश न की जाए- मार्कों
कांग्रेस विधायक मार्को ने यह भी दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आदिवासी हिंदू नहीं हैं और उन्हें अपनी स्वतंत्र संस्कृति के साथ जीने का अधिकार है। मार्को ने कहा, “हमारी जंगल-पहाड़ों की परंपराएं हैं। हम स्वतंत्र हैं और किसी के बंधन में नहीं बंध सकते। हमें हिंदू धर्म से जोड़ने की कोशिश न की जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आदिवासी समाज की संस्कृति पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ अस्वीकार्य है और संविधान उन्हें अपने धर्म को मानने की स्वतंत्रता देता है।
READ MORE: नेपाल हिंसा में फंसे एमपीवासी: काठमांडू में श्योपुर के चार युवक, VIDEO जारी कर सरकार से लगाई मदद की गुहार
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस विधायक के इस बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही है और आदिवासियों को उनकी संस्कृति से दूर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म में मूर्ति पूजा और निराकार पूजा दोनों शामिल हैं। यह संकीर्णताओं में नहीं बंटा। मार्को और उमंग सिंघार आदिवासियों को हिंदू संस्कृति से अलग कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की “राजमाता” को खुश करने की साजिश करार दिया और कहा कि ऐसे बयान देश, प्रदेश और आदिवासी समाज के लिए हानिकारक हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें