उज्जैन/नागदा. सिक्किम के सियाचीन ग्लेशियर में बर्फबारी से शहीद बादल सिंह चंदेल का पार्थिव शरीर इंदौर एयर पोर्ट पहुंचा. एयर पोर्ट पहुंचने पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. शनिवार को उनके गृह ग्राम में राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. शहीद बादल चंदेल कुमायूं रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर पदस्थ थे. उनकी अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत शामिल हो सकते हैं.

मातृभूमि की सेवा करते सेना का जवान बादल सिह चंदेल शहीद

उज्जैन जिले के नागदा के रामसहाय मार्ग निवासी बादल सिंह चंदेल सियाचीन ग्लेशियर में 27 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात थे. तभी रात में भारी बर्फबारी हो गई. बर्फबारी होते ही बर्फ का बड़ा चट्टान धसक गया. वे उसमें दब गए. कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

सेना मुख्यालय की ओर से पहले बर्फबारी में उनके घायल होने की सूचना रात साढ़े 11 बजे परिजन को दी गई थी. फिर गुरुवार सुबह ग्लेशियर में मौजूद सूबेदार प्रताप सिंह ने मातृभूमि की सेवा में जवान के शहीद होने की दुख:द खबर दी. उनके पार्थिव शरीर को इंदौर से नागदा ले जाया जा रहा है, जहां अंतिम विदाई दी जाएगी. शहीद बादल सिंह चंदेल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और साढ़े तीन साल का बेटा भी है. उनकी शहादत से पूरे शहर में शोक का माहौल है.