शुभम नांदेकर, पांढुर्ना। मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले के मोहगांव में मंगलवार को प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: पत्नी को गुजारा भत्ता देने कोर्ट में जमा किया फर्जी शपथ पत्र, सेना के नायक पर धोखधड़ी का केस दर्ज, ऐसे हुआ खुलासा 

वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे पर लाठियों से प्रहार कर रहे हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।

क्या है मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले एक युवक पड़ोस में रहने वाली आदिवासी युवती को लेकर फरार हो गया था। जब वह मंगलवार को अपने गांव वापस पहुंचा, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था। पुलिस ने एक पक्ष पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H