कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया. जिसकी शिकायत करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. उसे अब भू-माफिया प्रताड़ित कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर वह SP दफ्तर पहुंचा और आवेदन दिया. जिसमें उसने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. वहीं पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का उसे आश्वासन दिया है.

दरअसल, गिरवाई थाना क्षेत्र के राजपूत कॉलोनी में रहने वाले नवीन सिंह राजपूत भू-माफियाओं से परेशान है. जिसे लेकर आज नवीन राजपूत अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारी को शिकायती आवेदन देकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उनके घर के पास राजपूत कॉलोनी में रहने वाले मनीष दीक्षित और दीपक तिवारी ने शासकीय भूमि वार्ड क्रमांक-65 के सर्वे क्रमांक 27 की शासकीय भूमि को खुर्द बुर्द कर लोगों को बेच दिया है. जिसकी शिकायत वह दो साल से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री राज्यपाल, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों तक की है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट और बुलडोजर पर सियासत: बाला बच्चन ने कहा- कांग्रेस की लड़ाई को कोर्ट ने सही माना, जानें क्या बोली बीजेपी?

इसे भी पढ़ें- MP में फिर CBI का छापा: 8 जिलों में एक साथ दी दबिश, संचालक से बंद कमरे में पूछताछ

जबकि उन लोगों ने उसके खिलाफ 10 लाख रुपए मांगने की झूठी शिकायत थाने में की है. इस शिकायत पर पुलिस भी उसे परेशान कर रही है. बाहर लोग धमकी दे रहे हैं कि अगर वह शिकायत की आवेदन वापस नहीं लगा तो उसे उठवा कर जान से मार देंगे. जिस कारण वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है. दीपक तिवारी, गनीष दीक्षित और मुक्कू शर्मा की धमकी ले चलते इच्छा मृत्यु की मांग की है. फिलहाल, एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.