समीर शेख, बड़वानी। कोरोना संक्रमण काल में संकटमोचक हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने सेवा की मिसाल पेश की है. इस विपदा की घड़ी में आगे आकर कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण कर रहे हैं. ट्रस्ट की इस सेवा भाव से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलने लगी है.

संकटमोचक हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के लिये किये जा रहे इस अहम प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है.

ऑक्सीजन की समस्या को लेकर लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना

बता दें कि महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन की समस्या को लेकर लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी के चलते देशभर में कई जानें गई हैं. इस सबके बीच बड़वानी के संकटमोचक हनुमान ट्रस्ट ने आज सेवा की मिसाल पेश करते हुए अपने ट्रस्ट की विभिन्न मदों में जमा पैसों से दूसरे अन्य सभी कामों को स्थगित कर विपदा की इस घड़ी में आगे आकर जरूरतमन्दों की मदद कर रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट के सदस्य धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि हम लोगों के खाली सिलेंडर एकत्र करते हैं और प्रायवेट अस्पतालों से भी मंगवाते है. उनको प्रीतमपुर से रिफिलिंग कर जरूरतमन्दों को वितरित करते है. अभी तक करीब तीन-चार सौ जरूरतमंदों की मदद कर चुके है. यह सेवा लगातार जारी रहेगी जब तक बड़वानी जिला कोरोना से जंग जीत नहीं जाता. हनुमान मंदिर ट्रस्ट इस सेवा में लगा रहेगा.

सामाजिक संगठन करवा रहे जरूरतमन्दों को भोजन
शहर के कई सामाजिक संगठन भी इस महामारी में लोगों की मदद को आगे आए हैं. समाजसेवी अजित जैन, मुस्लिम समाज, लायन्स क्लब, नार्मदीय ब्राह्मण समाज के साथ ही सिर्वी समाज कोरोना की विपदा की इस घड़ी में आगे आकर कर रहे जरूरतमन्दों की मदद. सभी लोग सुबह शाम भोजन के पैकेट प्रतिदिन जरूरत मन्दों को वितरित कर रहे है. लायन्स क्लब के राम जाट ने बताया कि वर्तमान में कोरोना काल में लायन्स क्लब सिटी के माध्यम से दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र चला रहे हैं जो कि जिला अस्पताल के सामने स्थित है. यहां पर प्रतिदिन जरूरतमन्दों को भरपेट गरम भोजन उपलब्ध करा रहे है. सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सभी जरूरतमन्दों को भोजन कराते है.

हर किसी को भोजन उपलब्ध हो यही इनका प्रयास

इस कोरोना काल में लोग परेशान ना हो और सभी को भोजन मिले यही हमारा उद्देश्य है. वहीं मुस्लिम समाज के रजा हुसैन शेख ने बताया कि भी इस विपदा की घड़ी में भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमन्दों को बांटने का काम कर रहे है. साथ ही नर्मदीय ब्राह्मण समाज के योगेश कानूनगो व सिर्वी समाज भी सुबह-शाम भूखे व जरूरतमन्दों को भोजन की व्यवस्था करवा रहे है. समाजसेवी अजित जैन भी लगातार सेवा में लगे है. आशाग्राम कोविड सेंटर हो या जिला अस्पताल सहित प्राइवेट हॉस्पिटलों में पहुंचकर भर्ती मरीज सहित जरूरतमन्दों को भोजन करवा रहे हैं. भोजन जरूरतमंदों को देने के लिए ये लोग ऑटो सहित 2 पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते है. इन लोग कोशिश करते है कि एक भी जरूरतमंद न छूटे. हर किसी को भोजन उपलब्ध हो यही इनका प्रयास रहता है.