रीवा. जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोष्टा गांव में शनिवार को सड़क हादसा हो गया. पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दर्जनभर यात्री घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजय गांधी अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे
जानकारी के अनुसार जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत कोष्टा गांव में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने क्षमता से ज्यादा सवारी वाली बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई. तकरीबन आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं. हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही मानी जा रही है. दरसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी कंपनी की बस रीवा से हनुमना की ओर जा रही थी. बस जैसे ही रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित कोष्टा गांव पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े एक सवारी ने बस को रुकने के लिए हाथ दे दिया. बस चालक ने अचानक बस रोक दी, जिससे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल घायलों की स्थिति में सुधार है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर में हुए भीषण बस हादसे में तकरीबन 54 लोगों की मौत हुई थी. इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उनके निर्देश पर प्रदेशभर में प्रशासन द्वारा गिनती के चार दिनों तक कार्रवाई की गई. इसके बाद कार्रवाई धीमी पड़ गई है.