अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आदिवासी किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है. जहां एक ड्राइवर शादी का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया है. जब वह गर्भवती हुई तो ड्राइवर ने शादी से इनकार दिया. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची. किशोरी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

यह मामला धनपुरी थाना क्षेत्र का है. दरअसल, नाबालिग किशोरी से 6 माह पहले अनूपपुर के खम्हरिया ग्राम का रहने वाले ड्राइवर मनोज यादव की लखबारिया के मेले में जान पहचान हुई. जान पहचान दोस्ती में बदली. जिसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदली गई. मनोज शादी का झांसा देकर किशोरी को जंगल में ले गया और वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- दामाद की गंदी करतूत: अस्पताल में भर्ती था ससुर, सास को पैसे देने के बहाने होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, इधर मरीज ने तोड़ा दम

इतना ही नहीं ड्राइवर किशोरी को ट्रक में लेकर घुमाया और वारदात को अंजाम देता रहा. जब वह 6 महीने की गर्भवती हुई तो उसने शादी के लिए कहा. लेकिन ड्राइवर मनोज से साफ मना कर दिया. जिससे आहत होकर किशोरी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 367, 376,(2)(n) 5L/ पास्को एक्ट, 3(2)(v), ST-SC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- चोरी की वारदात में गिरोह ले रहा ‘महिलाओं का सहारा’: सूने घर को निशाना बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि शादी का झांसा देकर दुराचार की एक शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी पुलिस की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m