अमित मंकोडी, आष्टा(सीहोर)। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला सीहोर जिले के आष्टा है जहां भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रक में आग लग गई जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया।

दरअसल घटना सीहोर जिले के ग्राम कोठरी के नजदीक की है जहां शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में आघ लगई जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया। ट्रक के अंदर एक बड़ी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया है कि इस ट्रक के अंदर लाखों रुपए की एक ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया। बताया जाता है कि आग लगने के बाद सड़क पर जाम के हालत बन गए थे। सड़क की दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।

‘200 हिंदू सांसद कलंक हैं’: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- इन सभी को कश्मीर घाटी को सौंप दो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H