शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।  

नाबालिग बच्ची ने किया सुसाइड: युवक के अश्लील और धमकी भरे मैसेज से थी परेशान, जांच में जुटी पुलिस 

जानकारी के मुताबिक हादसा खुजनेर बांसखेड़ा रोड़ पर हुआ है। दंपति ग्राम चोतरा के रहने वाले है, गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिए खुजनेर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 

पेट्रोल पंप आए युवक की घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने की हत्याः धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। जिसके बाद मृतक महिला और उसके घायल पति को अस्पताल ले जाया गया। इधर घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।     

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m