कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां शादी समारोह से लौट रहे  युवकों की तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसी। दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दो युवक गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है।
हादसा रविवार सुबह करीब पांच बजे कुर्रे रोड के मोड़ के पास हुआ। 

READ MORE: MP भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत: डंपर और बोलेरो वाहन की हुई भिड़ंत, 14 लोग घायल, मंजर देख सहम उठे लोग  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आयशर ट्रक की टक्कर में बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से भिड़ गए, जिसमें ट्रक में फंसी बाइक और उसमें सवार युवक घसीटते हुए चले गए। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसा वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए।

READ MORE: सड़क हादसे में वकील की मौतः बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से गुजर गई एंबुलेंस, मौके पर ही तोड़ा दम

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सभी तीनों युवक खितौला के पास सरदा गांव में शनिवार की रात को बारात में शामिल होने आए थे, जो रविवार कि सुबह वापस हो रहे थे तभी यह सड़क हादसा हो गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं घटना की जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H