चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाने में अपहरण से जुड़े मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अपहरण की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। लेनदेन को लेकर युवक को जयपुर के एक होटल में बंधक बना लिया था।

दरअसल परदेशीपुरा के राहुल को राजस्थान में दो युवकों ने बंधक बना लिया था। अपहरण की जानकारी हरदा में रहने वाले परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल अपने दोस्तों के साथ श्री खाटू श्याम घूमने गया। वहां से दोस्तों के साथ गाड़ी के एक ब्रोकर को लेकर जयपुर पहुंचा। वहां ऑनलाइन गाड़ी दिखाने के बाद दोस्त के माध्यम से एक लाख 80 हजार रुपए सामने वाले को ट्रांसफर करवा दिए। सामने वाले को गाड़ी मिली और ना ही रुपए। इसके बाद दो युवकों ने जयपुर में होटल के कमरे में राहुल को बंधक बना लिया और फिर 2 लाख की डिमांड कर दी। पुलिस टीम जयपुर पहुंची और राहुल को मुक्त कराया। पकड़ा गए दो आरोपी विशाल और वीरेंद्र जो जयपुर के रहने वाले है। एक अन्य युवक विजय की पुलिस तलाश कर रही है।

अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी इंदौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H