हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये की अंतरराष्ट्रीय कीमत की 105 ग्राम MD ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की टीम ने पुरानी राजकुमार सब्जी मंडी के पास घेराबंदी कर की। इंदौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर क्राइम ब्रांच ने संदिग्धों की तलाश शुरू की। इस दौरान MR-4 रोड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराने लगे। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। 

READ MORE: ऑपरेशन ईगल क्लॉ: MD ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत

पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपना नाम रोशन कुमावत और राजू जाट बताया। संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से 105 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों तस्करों के पास ड्रग्स की खरीदी-बिक्री से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज नहीं थे।

आरोपियों पर पहले से मामले दर्ज

पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों पर पहले से 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रग्स की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है।

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर पुलिस लगातार ऐसे अपराधों पर कार्रवाई कर रही है और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास कर रही है। इंदौर पुलिस का कहना है कि ड्रग्स सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ इंदौर पुलिस के सख्त रुख को दर्शाती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m