कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में दो कनाडाई नागरिकों के बिना सूचना के होटल नर्मदा जैक्सन में ठहरने का मामला सामने आया है। दोनों विदेशी नागरिक लगभग 20 दिनों से ठहरे थे, इससे पुलिस की चिंता बढ़ गई। मामले में पुलिस ने होटल नर्मदा जैक्सन के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दंगे वाले बयान पर दिग्विजय बोले- मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया, बयान से बीजेपी के नेताओं ने ना

बता दें कि विदेशी (कनाडाई) नागरिकों के शहर में आने और होटल ठहरने की जानकारी देना अनिवार्य है। होटल प्रबंधन ने विदेशी नागरिकों के ठहरने की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। बताया जाता है कि दोनों विदेशी नागरिक 20 दिन से ज्यादा होटल में ठहरे थे।

बंगाल हिंसा पर भड़के कथावाचक पं प्रदीप मिश्राः बोले- मैडम को सुधारने के लिए भी एक शिव महापुराण कथा

किन-किन लोगों से मिले पुलिस जुटा रही जानकारी

मामले सामने आने के बाद पुलिस दोनों विदेशी नागरिकों के 20 दिनों में किन-किन लोगों से मिले इसकी जानकारी जुटा रही है। इस मामले में होटल नर्मदा जैक्सन ने नियमों का पालन नहीं किया। विदेशी नागरिकों के होटल में ठहरने की जानकारी संबंधित थाने में नहीं दी। विदेशी नागरिकों के होटल में ठहरने की जानकारी सभी होटलों को अनिवार्य रूप से देना होता है। इतना ही नहीं फार्म सी भरकर संबंधित थाने में जमा किया जाता है।

आनंद कलादगी, एएसपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H