विजेंद्र सिंह, सीहोर। जिले के बिलकिसगंज थाना अंतर्गत कोलार डैम के आउटर एरिया में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूब गए। डूबे छात्रों की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल इन डूबे छात्रों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

चारों छात्र पिकनिक मनाने पहुंचे थे

दरअसल रविवार शाम करीब 5 बजे कोलार डेम के आउटर एरिया में भोपाल के निजी कालेज में पढ़ने वाले चार छात्र पिकनिक मनाने यहां आए थे। इनमें से 2 छात्र नहाते समय डूब गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है और एसडीआरएफ की टीम डूबे छात्रों की तलाश में जुटी है। दोनों के शव की तलाश की जा रही है।

नदी में बहे बच्चे का शव 1 किमी दूर मिलाः 10 साल का दूसरा बच्चा सकुशल, पति पत्नी की तलाश

प्रिंस राजपूत 22 साल बिहार निवासी

डूबने वाले छात्रों में बिहार निवासी प्रिंस राजपूत 22 साल और छतरपुर निवासी उज्ज्वल त्रिपाठी 20 साल हैं। दोनों भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। प्रिंस राजपूत एमपी नगर में रहते थे और रातीबड़ स्थित आईईएस कॉलेज में बी.फार्मा कर रहे थे, जबकि अशोका गार्डन निवासी उज्ज्वल बालाजी कॉलेज के छात्र थे।

बिजली का तार हटाने गया नाबालिग झुलसा, हालत नाजुक, घटना CCTV में कैद 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H