सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला अलीराजपुर का है जहां दो बाइक में सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10 फरवरी महाकाल आरती: भांग, पुष्प और त्रिनेत्र अर्पित कर बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल घटना अलीराजपुर आम्बुआ मार्ग पर स्थित राही पेट्रोल पंप के पास देर रात की है, जहां दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। पुिलस ने मामले को जांच में लिया है।

राजधानी में बनेगी अत्याधुनिक मीडिया फॉरेंसिक लैबः पहले चरण में परियोजना के लिए 120 करोड की स्वीकृति,

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: जबलपुर-कटनी-रीवा में लगा लंबा जाम, CM डॉ. मोहन ने अफसरों को दिए ये निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H