बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह शहर के एमएलबी कन्या स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की दो लापता छात्राओं को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो दिन पहले स्कूल से लापता होने की रिपोर्ट परिजनों द्वारा सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें दोनों छात्राओं की तलाश में जुट गई थी।
READ MORE: कृषि उपज मंडी में देर रात हंगामा: रात 12 बजे कलेक्टर पहुंचे तब मामला हुआ शांत, जानिए क्या है मामला
दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने उन दोनों छात्राओं को दमोह रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। फिलहाल दोनों ही छात्राओ से पूछताछ की जा रही है, जिससे हकीकत सामने आ सके।
दरअसल, वंशकार समाज की और लोधी समाज छात्रा एमएलबी स्कूल में पढ़ाई करती हैं। दो दिन पहले दोनों घर से स्कूल जाने के नाम पर निकली थीं। लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की। पुलिस गायब छात्राओं की तलाश में लगातार जुटी हुई थी, जिन्हें कामयाबी मिल गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



