
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बॉडी आर्गन ट्रांसप्लांट के लिये दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। मेडिकल कॉलेज से एयरपोर्ट तक 20 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाकर आर्गन को सुरक्षित पहुंचाया गया। इसी तरह मेडिकल कॉलेज से मेट्रो हॉस्पिटल तक भी 8 किलोमीटर से लंबा कॉरिडोर बनाया गया था। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अंगदान हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि आर्गन के स्वागत के लिए अस्पताल में गुलाब की पंखुड़िया बिछाई गई थी। आर्गन का अस्पताल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
बता दें एक किडनी दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई जाएगी। Organ के स्वागत के लिए मेट्रो हॉस्पिटल में गुलाब की पंखुड़ियां से कारपेट बनाया गया था। दूसरी किडनी इंदौर में भर्ती मरीज के लिए भेजी जा रही है। सड़क हादसे में घायल हुए 56 वर्षीय पूरण चौधरी के परिजनों ने दोनों किडनी डोनेट की है। सड़क हादसे के बाद पूरण चौधरी ब्रेन डेट हो चुके थे। पूरण चौधरी भेड़ाघाट, जबलपुर निवासी।
बीजेपी ने 31 मार्च तक बढ़ाई आजीवन सहयोग निधि कलेक्शन की तारीखः खर्च चलाने हर साल इकटठा करती है निधि
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें