भोपाल। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। राजधानी भोपाल से चलकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक जाने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर से चलकर भोपाल आने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस तीन दिन के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर प्री एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 05-05 ट्रिप के लिए निरस्त किया गया था जिसे अब 01-01 ट्रिप और निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
शिक्षक या राक्षस ? छात्र से क्रूरता की हदें पार, टीचर ने उखाड़ दिए बाल, इतनी सी बात पर दे दी सजा…
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को पूर्व में अधिसूचित 01 दिसंबर से 05 दिसंबर 2024 तक निरस्त किया गया था, जो आगामी 06 दिसंबर 2024 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूर्व में अधिसूचित 03 दिसंबर से 07 दिसंबर 2024 तक निरस्त किया गया था, जिसे आगामी 08 दिसंबर 2024 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंतर्गत पथरिया रेलवे स्टेशन में चल रहे प्री-एनआई और एनआई कार्य के चलते 8 दिसंबर तक निरस्त किया गया है। भोपाल रेल मंडल के मुताबिक भोपाल और बिलासपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18236 को पहले ही 1 से 5 दिसंबर तक निरस्त किया गया था। लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार 6 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी। वहीं भोपाल से बिलासपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भी 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक पहले से ही निरस्त थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक