कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नवरात्रि की धूम के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। बुधवार शाम तिलवारा थाना अंतर्गत बरगी हिल्स में रानी दुर्गावती सार्वजनिक उत्सव पंडाल के बाहर लगे लोहे के पोल में करंट दौड़ने से दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए। दोनों बच्चे आरती में शामिल होने जा रहे थे, जब पंडाल के बाहर लगी बिजली की झालरों के खंभे से करंट फैल गया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 

READ MORE: MP Morning News: राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

सूचना मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस, एसडीएम और बिजली विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेने की बात सामने आ रही है। यह घटना दुर्गा पंडालों में करंट से मौत का दूसरा मामला है, जो सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है। 

READ MORE: Indore Airport: फ्लाइट का इंतजार कर रहा था शख्स, अचानक पैंट में घुसकर चूहे ने काटा, मचा बवाल

सीएसपी आशीष जैन ने कहा कि घटना की गहन जांच चल रही है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी पंडालों में बिजली सुरक्षा की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरगी हिल्स में रानी दुर्गावती सार्वजनिक उत्सव पंडाल के बाहर लगे लोहे के पोल में करंट दौड़ने से दो बच्चों की जान चली गई है।  हादसे का शिकार बच्चों में 8 साल का आयुष झरिया और वेद श्रीवास जिसकी उम्र करीब 10 साल शामिल है। करंट वाले पोल को पकड़ने से दोनों की मौत हुई है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H