भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन द्वारा 23 मार्च को सुबह 11 बजे प्रदेशभर में सायरन बजाया जाएगा. इस दौरान जो जहां रहेगा, वहीं दो मिनट खड़ा होकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन का संकल्प लेंगे. शाम को 7 बजे फिर सायरन बजेगा.

इस दौरान फिर से संकल्प लेकर चेक किया जाएगा कि लोग नियमों का पालन कर रहे है या नहीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मैं भी गोला बनाउंगा. हमें हर हाल में कोरोना संक्रमण को रोकना होगा. बता दें कि आज भोपाल में रिकार्ड तोड़ 382 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़े- गोली लगने से पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या या आत्महत्या?…

मेरी होली मेरा घर का, 1 अप्रेल से स्कूल नहीं खुलेंगे

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार होली त्यौहार पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे. सीएम ने कहा कि मेरी होली मेरा घर का हमें संकल्प लेना होगा. इस विषय पर सोमवार की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ऐसी परिस्थिति में स्कूल नहीं खोला जाएगा. मध्यप्रदेश में 1 अप्रेल से स्कूल नहीं खुलेंगे.

इसे भी पढ़े- रात में पार्टी कर रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, कुर्सी पर मिला शव, हमलावर फरार

सायरन पर गरमाई सियासत

सरकार द्वारा सायरन बजाने के फरमान पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ कोरोना काल में बड़े बड़े आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री और भाजपा नेता 4-5 हजार लोगों की भीड़ एकत्र करते हैं. पहले कोरोना बांटते हैं फिर खानापूर्ति के लिए 1 दिन का लॉकडाउन लगा देते हैं। ऐसा कर जबरन जनता को परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि लीपापोती के सायरन से कोरोना नहीं भागेगा. सरकार को कोरोना के प्रति जनता में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए.

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State