प्रहलाद सेन, ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल में लोग घरों में ही रह रहे है और एक-दूसरे की मदद भी कर रहे है. वहीं इसके विपरीत शहर के दो पड़ोसी परिवार में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर विवाद हो गया. लाठी डंडे से एक-दूसरे की पिटाई कर दी. इस मारपीट में महिला सहित 4 लोग घायल बताए जा रहे है. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मामला मुरार थाना क्षेत्र के त्यागी नगर का
जानकारी के अनुसार मामला मुरार थाना क्षेत्र के त्यागी नगर का है, जहां शर्मा और श्रीवास परिवार में पुरानी रंजिश चली आ रही है. आज भी सफाई को लेकर दोनों परिवार के लोग आपस में भिड़ गए. विवाद बढऩे पर लाठी डंडे लेकर पिल पड़े. इस मारपीट में महिलाओं सहित 4 लोगों को चोट आई है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में परिवार के लोग हाथों में डंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग मामला को शांत कराते हुए आक्रोशित को लेकर घर के भीतर ले जाते दिख रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस में शिकायत की जानकारी नहीं मिली है.