एसआर रघुवंशी, गुना। जिले के बमौरी थाना क्षेत्र के छिकारी–चाकरी इलाके में मंगलवार को वन भूमि (फ़ॉरेस्ट की जमीन) को लेकर आदिवासी समुदाय के दो पक्षों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पंचायत के सामने ही दोनों समुदायों के सैकड़ों लोगों में पथराव व हथियार चलने लगे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं।
भील और भिलाला समाज में पथराव
जानकारी के अनुसार चाकरी गांव में भील और भिलाला समाज के बीच लंबे समय से वन भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को निपटाने के लिए मंगलवार को समाज की पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों ही पक्षों ने जमीन पर अपना-अपना दावा ठोका, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों लोगों ने गोफन और हथियारों चलाने लगे। हमले में भील समाज के 55 वर्षीय गंगाराम के पेट में पत्थर लगने से मौत हो गई है।
धमाके की आवाज से थर्राया ग्वालियर: एक के बाद एक सुनाई दी आवाज, कांप उठे लोग
गांव में पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा। प्रशासन ने हालात काबू करने के लिए गांव में डेरा डाल दिया है। हालांकि ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम को गांव में आसानी से प्रवेश नहीं करने दिया। फिलहाल पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
आरक्षक आरती को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई: शिप्रा नदी में कार सहित गिरे थे 3 पुलिसकर्मी
विवाद फतेहगढ़ और बमौरी के सेंटर पॉइंट पर हुआ
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि विवाद फतेहगढ़ और बमौरी के सेंटर पॉइंट पर हुआ है, जहां करीब 60 हेक्टेयर वन भूमि पर भिलाला समाज खेती कर रहा था। इस जमीन पर भील समाज भी अपना हक जता रहा है। इसी को लेकर दोनों समुदायों में टकराव हुआ। एसडीओपी विवेक अष्टाना ने कहा- दोनों ओर से गोफन चले हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।”
कांग्रेस नेता का रेल मंत्रालय पर हमलाः नेपाल टूर पैकेज को बताया यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें