परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने का ठिकाना किराए पर रह रहे दूसरे पटवारी प्रहलाद वर्मा के घर को बनाया था। जब पटवारी प्रहलाद परिहार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त की टीम ने दोनों पटवारियों को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE: एक घर से उठी दो अर्थी: युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, सदमें में पिता ने भी तोड़ा दम

 फरियादी शंकर लोधी से पटवारी प्रहलाद परिहार ने नामांतरण और वसीयत के नाम पर 25000 रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले शंकर लोधी 2000 पटवारी को दे चुका था। शंकर लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी। आज रिश्वत की शेष राशि पटवारी को देनी थी, तभी लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H