अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला रायसेन जिले का है जहां देवी दर्शन के लिए पद यात्रा करते हुए जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने कुचल दिया। इस हादसे में एक सात साल के बच्चे समेत दो की मौत हो गई और छह लोग घायल है। घायलों में चार महिलाएं और दो बच्ची शामिल है।

भगवान श्री राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट: जबलपुर जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन केरल से गिरफ्तार

दरअसल घटना नकतरा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर रायसेन- खंडेरा माता मंदिर जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला दिया। हादसे में एक 7 वर्षीय बच्चे सहित 2 की मौत हो गई, 4 महिलाएं और 2 बच्ची घायल है। हादसे में एक बुजुर्ग सहित 7 साल के बच्चे की मौत हुई है। हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए खंडेरा जाते हैं। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी शैलेंद्र दाहिमा थाना प्रभारी देहगांव ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H