शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार स्कूल वैन ने बस सहित आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है। आशंका जताई जा रही है कि स्कूल वैन का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

पुलिस है या गुंडाः चालान काटने पर दंपति से विवाद, बीच बाजार से पति को घसीटकर थाने ले गई पुलिस

दरअसल मामला भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी के बंगले के पास बाण गंगा चौराहे का है। स्कूल वैन में कुछ महिलाएं भी सवार थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल वैन की रफ्तार बहुत अधिक थी। सिग्नल पर रेड लाइट थी। वैन बाणगंगा घाटी से नीचे उतरते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में लिया। एक छात्र वैन के नीचे फंसकर आगे तक घिसटती रही। मौके से दो लोगों के शव को बाहर निकाला गया। हादसे होते ही आसपास के लोगों ने राहत बचाव कार्य चलाया।

स्लीपर कोच बस हादसे में तीन मौत, 15 घायलः इंदौर से राजकोट जा रही थी बस, तीनों मृतक अहमदाबाद के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H