हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो बहनों को संदिग्ध जासूसी के मामले में पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि दोनों बहनें फेसबुक के माध्यम से किसी पाकिस्तानी युवक के संपर्क में हैं.
दरअसल ये लड़किया शहर के महू थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. यहां आर्मी कैंप होने के कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये लड़कियां पाकिस्तान के युवक को खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं. जिसके चलते दोनों बहनों से एटीएस, एनआईए, आईबी और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : एमपी में कोरोना का तेजी से गिर रहा ग्राफ, पिछले 24 घंटे में मिले 4384 मरीज, 79 की मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैन्य छावनी महू में दो महिलाओं को सेना की जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है. ये दोनों बहनें गवली पलासिया क्षेत्र में रहती थीं. बताया जा रहा है कि ये पिछले काफी दिनों से पाकिस्तान में किसी युवक के संपर्क में हैं और यहां सैन्य छावनी के बारे में जानकारी उस तक पहुंचा रहीं थीं.
इसे भी पढ़ें- सख्त लॉकडाउन पर विजयवर्गीय के समर्थन में उतरे ये कांग्रेस विधायक, सरकार को एक साथ घेर रहे धुर-विरोधी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक