मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। आज प्रदेश के दो जिलों में अलग अलग सड़क हादसे हुए हैं। बालाघाट में बारातियों से भरी बस में आग लग गई, वहीं बुरहानपुर में एक कार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। शुक्र है दोनों हादसे में किसी की जान नहीं गई है। दीपक सोहले, बुरहानपुर। जिले के निम्बोला थाना क्षेत्र में एक कार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलट गई। बस में सवार 10 यात्रियों को मामूली चोट पहुंची है। घटना निंबोला थाना क्षेत्र के झांझर गांव के पास इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे की है।

नीरज काकोटिया, बालाघाट। बारातियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। बस में 40 से अधिक बाराती सवार थे। आग लगते ही सारे बाराती बस से बाहर निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। दरअसल देर रात बस बारातियों को लेकर चिचगांव से अंसेरा लौट रही थी, तभी रामपायली थाना क्षेत्र के बासी गांव के पास आग लग गई। विधायक की सूचना पर दमकल की टीम पहुंची थी।

सेंट क्लारेट स्कूल में एबीवीपी ने बोला हल्लाः निर्धारित दुकान से ही ड्रेस और कॉपी-किताब खरीदने का दबाव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H