कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छात्रावास में सो रही 2 छात्राओं को सांप ने काट लिया, जिससे एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं उसकी बहन वेंटिलेटर पर है। जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। इस घटना के बाद छात्रावास में दहशत का माहौल है। 

गर्ल्स हॉस्टल में जहरीले सांप ने बच्चियों को बनाया निशाना 

घाटीगांव इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में दो बच्चियों को जहरीले सांप ने अपना निशाना बना लिया। आनन-फानन में दोनों बच्चियों को ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के केआरएच में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं दूसरी वेंटिलेटर पर बनी हुई है। 

परिजनों ने किया हंगामा  

घटना से नाराज बच्चियों के परिजनों ने अस्पताल में हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

बहनों के कमरे में घुसा जहरीला सांप 

दरअसल, भितरवार ब्लॉक के सैकरा गांव के रहने वाले कल जाटव की 12 साल की बेटी पल्लवी जाटव और 11 साल की छोटी बेटी अनु जाटव घाटीगांव के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। देर रात उनके कमरे में एक जहरीला सांप घुस आया। जिसने दोनों बच्चियों को अपना निशाना बना लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर वार्डन राखी बरैया उनके कमरे में पहुंची, और इलाज के लिए जेएच के कमलाराजा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पल्लवी जाटव ने दम तोड़ दिया। उसकी छोटी बहन अनु जाटव अभी वेंटिलेटर पर है। 

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

परिजनों का आरोप है कि बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इसलिए मामले की उचित जांच की जाए और बच्चियों के पिता को मुआवजा भी दिया जाए। मौके पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। उनका कहना है कि बच्ची का पीएम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m