कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार को सिमरिया और घाटीगांव सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। उन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी इसका पता अभी तक नहीं चला है। गांव वालों को दोनों की लाश सडक़ पर पड़ी दिखीं तो लोग आक्रोशित हो गए। दोनों मृतकों के साथ साजिश होना बताकर हाइवे पर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस ने समझाइश के बाद जाम को खुलवाया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
READ MORE: सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत पर बवाल: सीमेंट प्लांट गेट के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे और नौकरी की मांग, विधायक ने भी जताया विरोध
दरअसल ग्वालियर के देहात घाटीगांव थाना क्षेत्र के थाटी गांव निवासी जगदीश कुशवाह और कोमल सिंह कुशवाह की हादसे में मौत हो गई। दोनों काम से शहर गए हुए थे। और वहां से वापस लौटते वक्त उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। सिर में गहरी चोटें आने से दोनों की मौत हो गई। जब गांव के लोग रास्ते से निकले तब हादसा नजर में आया। जगदीश और कोमल को किस वाहन ने कुचला है इसका पता अभी तक नहीं चला है। जिस जगह हादसा हुआ है वह रास्ता गांव की तरफ जाता है वहां कोई सीसीटीवी नहीं है।
READ MORE: जादू टोने का शक, सनकी पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, हत्या के बाद लाश के पास बैठा रहा आरोपी
दोनों की मौत की खबर से थाटी गांव में तनाव का माहौल हो गया। गांववाले दोनों लाशों को उठाकर हाइवे पर ले आए वहां चक्का जाम लगा दिया। चक्काजाम की खबर लगते ही पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां मृतकों के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद चक्का जाम को खुलवाया। पुलिस ने घटनास्थल के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे और टोल प्लाजा के सीसीटीवी के जरिए वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक की गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक