बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नदी में नहाने गए दो नवयुवकों के गहरे पानी में चले जाने से वे डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लापता नवयुवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया। 

READ MORE: ‘पी ले पी ले ओ मोरे राजा’, पुलिसकर्मियों ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, अश्लील डांस का VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार, नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नदी में दो नवयुवक माजिद और निसार नहाने के लिए गए थे। अचानक तेज बहाव और गहरे पानी के कारण दोनों लापता हो गए। साथियों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, जो अब पूरे जज्बे के साथ नवयुवकों की तलाश में जुटी हुई है। 

READ MORE: अजब गजब MP के बड़े अफसरः भगवान श्री सत्यनारायण कथा के लिए के जारी की नोटशीट, PWD के चीफ इंजीनियर ने सभी को बुलाया घर

घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल दोनों नवयुवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं इस घटना ने इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण चिंतित हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और जल्द ही नवयुवकों को बरामद करने की उम्मीद है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H