सुशील खरे रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के धामनोद नगर में राखी बेचने आए 2 युवकों ने किराना दुकान पर बैठकर सिगरेट पीते हुए महिला पर फोकस कर रील बनाई। इस पर लोगों ने उन्हें पकड़ा और पुलिस चौकी ले गए। पहले उन्होंने अपना नाम राजू बताया जहां पूछताछ में वे मुस्लिम समाज के निकले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। तो उधर सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने उन्हें जेल भेज दिया दोनों उप्र के बताए जा रहे हैं।
READ MORE: फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी के घर नोटिस चस्पाः 7 बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे, फरार कांग्रेस पार्षद पर 2 लाख का इनाम घोषित
शहर में गुरुवार की दोपहर 2 युवक राखी बेचने आए थे। वे एक किराना की दुकान पर पहुंचे। वहां एक सिगरेट पी रहा था और दूसरा मोबाइल से महिला को फोकस कर रील बना रहा था। लोगों ने रील बनाते देखा तो हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सूचना दी। इस दौरान एक ने अपना नाम राजू और दूसरे ने कल्लू बताया।
READ MORE: रक्षाबंधन त्यौहार पर शराब की बोतल के साथ रीलः मॉनिटरिंग के लिए साइबर सेल का गठन, वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
शंका होने पर दोनों को पुलिस चौकी ले गए। जहां पूछताछ में राजू ने अपना नाम फरमान और कल्लू ने अपना नाम कन्नू बताया। दोनों उप्र के निवासी है। चौकी प्रभारी आनंद बागवान ने बताया कि राजू और कन्नू सिगरेट पीते हुए रील बना रहे थे। दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और ग्रामीण एसडीएम के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें