
उज्जैन। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज उज्जैन पहुंचे। जहां सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अपने पैर में गोली लगने की घटना का भी खुलासा किया। कहा कि बाबा के आशीर्वाद से तकलीफें टल गई। उन्होंने भगवान शिव का लोकप्रिय मंत्र “काल हर, दुःख हर, दरिद्र हर” सुनाया।
एक्टर ने बताया- इस तरह लगी थी गोली
गोविंदा ने गोली लगने वाली घटना के बारे में बताते हुए कहा, “मैं बैठा हुआ था। फाईल के ऊपर बन्दूक रखी हुई थी। वहां से फिसला और गोली चल गई। यह मेरे दिल या पेट में लग सकती थी, लेकिन उस समय, मैं खड़ा हुआ, और यह मेरी पिंडली से होते हुए मेरे घुटने में जाकर अटक गई। यह पूरा योग है जो निकल गया। फिल्म लाइन में प्रयोग कई लोग करते हैं। परंतु योग क्या आएगा, यह किसी के हाथ में नहीं। कई बार ऐसी स्थितियां आईं, जहां मैं ऊंची इमारत से गिरकर मर सकता था, लेकिन हर बार ईश्वर ने मुझे बचा लिया।” इसके बाद उन्होंने हर-हर महादेव का जयकारा लगाया।

बाबा महाकाल और मां-बाप के आशीर्वाद से बना गोविंद से गोविंदा
गोविंदा ने कहा, “मेरी माता निर्मला देवी का मुझ पर आशीर्वाद रहा। बाबा महाकाल और माता-पिता के आशीर्वाद से गोविंद से गोविंदा बन सका। यहां पर बहुत पूजा-प्रार्थना हुई। कई तकलीफों के दौर आकर निकल गए। किसी कष्ट में कष्ट नहीं हुआ।” गोविंदा आज करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहे। उन्होंने बच्चों के लिए भी प्रार्थना की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें