उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बैठने वालों की संख्या कम की जाएगी। श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अब चलित भस्म आरती की जाएगी। यानी अब बाबा महाकाल का दर्शन ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु कर सकेंगे।

गीता भवन की होगी स्थापना 

दरसदल, कल गुरुवार को शाम साढ़े 6 बजे महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रशासकीय विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिक निगम की ओर से उज्जैन शहर में गीता भवन की स्थापना के लिए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने अनुमोदन दिया।

सोने-चांदी के आभूषणों का मंदिर में होगा मूल्यांकन

बजट 2024-25 की स्वीकृति दी गई। साथ ही कर्तव्यरत कर्मचारियों के रद्द साप्ताहिक छुट्टी के एवज में पैसे देने और महंगाई भत्ता एरियर की राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया। इन कर्मचारियों को जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक की राशि दी जाएगी। इस बैठक में भगवान महाकालेश्वर को श्रद्धालुओं के दान किए गए महंगी भेंट और सोने-चांदी के आभूषण का मंदिर में ही मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए मशीन और ऑपरेटर लगाए जाएंगे।

चार्जिंग स्टेशन बनेगा

मंदिर को दान में मिली ई-कार्ट के लिए पार्किंग की जगह और चार्जिंग स्टेशन बनाए का फैसला लिया गया। महाराजवाड़ा और महाकाल परिसर सम्मिलन कार्य के अंतर्गत रिटनिंग वाॅल का निर्णाण करने का भी फैसला लिया गया। मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गो से मंदिर में प्रवेश किए जाने वाले स्थल पर मंदिर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए द्वारों पर अर्नामेन्टल गेट का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H