उज्जैन। Mahakal Mandir Holi: महाकालेश्वर मंदिर में बीते साल होली पर हुई आगजनी के बाद प्रशासन इस साल बेहद सख्त है। इस वजह से इस बार मंदिर में रंग-गुलाल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। सीमित मात्रा में ही बाबा महाकाल को रंग लगाया जाएगा। साथ ही रंगपंचमी पर 1 लोटा केसर जल और केसर रंग अर्पित किया जाएगा।
रंग-गुलाल उड़ाया जाना, लगाना प्रतिबंधित
आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में होलिका महोत्सव और रंगपंचमी महोत्सव को लेकर बैठक हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि होलिका महोत्सव मे गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना बैन रहेगा। साथ ही रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में दिया जाएगा प्रवेश
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंदिर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल व अन्य कोई विशेष उपकरण लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगें। श्रद्धालुओं को जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर प्रबंध समिति के कंट्रोल रूम में अधिकारी और कर्मचारी कैमरों से सभी द्वार और पूरे मंदिर परिसर परिक्षेत्र की निगरानी करेंगे।
सभी द्वार पर कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिसकर्मी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी, सेवक मंदिर परिसर स्थित अन्य छोटे-बडे मंदिर के पुजारी, सेवक व अन्य आउटसोर्स कर्मचारी आदि मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी द्वार पर तैनात कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि मंदिर में रंग-गुलाल लेकर कोई भी प्रवेश न कर सकें।
र्बल गुलाल, केसर युक्त जल और केसर का रंग चढ़ाया जाएगा
महाकालेश्वर मंदिर में होलिका पर्व 13 मार्च और 14 मार्च 2025 को परंपरा निभाने के लिए भगवान महाकाल की होने वाली त्रिकाल आरती में सीमित मात्रा में प्रतिकात्मक रूप से हर्बल गुलाल अर्पित किया जाएगा। इसी प्रकार 19 मार्च 2025 रंगपंचमी में भस्मार्ती में 01 लोटा केसर युक्त जल और संध्या आरती में केसर का रंग प्रतीकात्मक रूप से भगवान महाकाल को अर्पित किया जाएगा। 13-14 और 19 मार्च को हर्बल गुलाल, केसर युक्त जल और केसर का रंग मंदिर प्रबंध समिति की ओर से चढ़ाया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें