अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के हीरामिला की चाल में रहने वाले 28 वर्षीय युवक सलमान ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर गुरुवार देर शाम जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले सलमान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास, मामा-ससुर, मौसी-सास और एक अन्य व्यक्ति पर लंबे समय से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया है।
युवक ने पत्नी, सास-ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
सलमान ने वीडियो में अपनी पत्नी शबनम, सास अनीशा, मामा ससुर सलीम खान, मौसी सास सेरा बी और एक युवक अर्जुन पर मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वीडियो में सलमान ने कहा कि- “इन लोगों ने मुझे कई महीनों से प्रताड़ित किया है। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे मरने के बाद मेरे शव को मेरे माता-पिता को सौंपा जाए और मेरा बेटा भी पिता के पास रहे।”
READ MORE: कॉलेज स्टूडेंट्स से रेप और ब्लैकमेलिंग मामलाः राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने सरकार और पुलिस विभाग को भेजी रिपोर्ट, कठोर जांच की सिफारिश
परिजनों का कहना है कि सलमान लंबे समय से मानसिक तनाव में था, जिसका कारण ससुरालवालों का व्यवहार था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल वीडियो और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें