
अजय नीमा, उज्जैन। भगवान भोलेनाथ के दीवाने तो वैसे पूरी दुनिया है। लेकिन उज्जैन के भक्त इतने अनोखे हैं कि 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से महादेव के पूरे मंदिर को सजा दिया। इस चमत्कारी मंदिर के दर्शन करने और भोलेबाबा का अलौकिक श्रृंगार देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं।

5 सालों से नोटों से हो रहा श्रृंगार
दरअसल, बड़नगर संगम चौराहा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर में पिछले 5 सालों से बुद्धेश्वर समिति की ओर से महादेव का नोटों से श्रृंगार किया जा रहा है। पिछले साल जहां 51 लाख रुपए से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया था। वहीं इस साल रकम दोगुनी हो गई।
22 लोगों की टीम ने 24 घंटे में सजाया मंदिर
नोटों से मंदिर को सजाने और महादेव का श्रृंगार करने में 22 लोगों की टीम जुटी रही। जिन्होंने 24 घंटों की कड़ी मेहनत से भगवान भोलेनाथ का मनमोहक श्रृंगार किया।

शिवरात्रि के 1 दिन पहले मेले का होता है आयोजन
बता दें कि बुद्धेश्वर मंदिर पर शिवरात्रि के 1 दिन पहले मेले का भी आयोजन होता है, जो 15 दिन तक चलता है। इस दौरान बुद्धेश्वर समिति की ओर से हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम करवाए जाते हैं जिसमें कुश्ती, कबड्डी और कवि सम्मेलन जैसे आयोजन शामिल हैं। 1 करोड़ 21 लाख रुपए से श्रृंगार करने के लिए 10, 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट का इस्तेमाल किया गया।
चमत्कारी है बाबा बुद्धेश्वर महादेव का मंदिर
बता दें कि बाबा बुद्धेश्वर महादेव का मंदिर बहुत चमत्कारी है। यहां पर जो भी मनोकामना लोग सच्चे मन से मांगते हैं वह पूरी होती है। यहां जिन महिलाओं ने बच्चा न होने पर मन्नत मांगी, उनके घर किलकारियां गूंजी है। इस अनोखे मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।

5 सालों में इस तरह बढ़े नोटों के आंकड़े
मेला अध्यक्ष हुकुमचंद गहलोद ने बताया कि पिछले 5 सालों से नोटों से महादेव का श्रृंगार किया जा रहा है। 11 लाख रुपए से इसकी शुरुआत हुई थी। जिसके बाद यह बढ़कर 21 लाख पहुंची। इसके बाद 31 लाख, 51 लाख और अब 1 करोड़ 21 लाख रुपए से श्रृंगार किया गया। जनता और कार्यकर्ता के सहयोग से पैसे इकट्ठे किए गए और सभी को बैंक में भेजकर फ्रेश नोट मंगवाए गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें