उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव युवक के द्वारा लापरवाही की हद पार करने का मामला सामने आया है. युवक के द्वारा न सिर्फ स्वयं की, बल्कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने के पहले उसका भांडा फूट गया. कलेक्टर ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और पॉजिटिव युवक को होम आइसोलेट करवाया.

सिटी वैल्यू की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार पॉजिटिव युवक गोंदा की चौकी का रहने वाला है. वो अमेरिका में जॉब करता है. उसे अमेरिका वापस लौटना था. नियमानुसार कोरोना की जांच भी करवाया. युवक ने शहर के आरडी गार्दी मेडिकल कॉलेज से जांच करवाई, तो वो संक्रमित पाया गया. युवक के सिर पर अमेरिका पहुंचने का भूत सवार था. उसने तिकड़म लगाई. रिपोर्ट निगेटिव दिखाकर युवक दिल्ली तक आसानी से पहुंच गया. मामले की सूचना अधिकरियों को तब लगी जब कोविड-19 जांच करवाने के बाद युवक ने अपनी रिपोर्ट आरआर टीम को भेजी थी.

इसमें रिपोर्ट निगेटिव के साथ ही सिटी वैल्यू भी भेजी गई. टीम ने जांच की, तो पाया रिपोर्ट निगेटिव है, तो सिटी वैल्यू कैसे भेजी गई ? क्योंकि जब किसी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव होती है, तो उसकी सिटी वैल्यू नहीं दी जाती. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही सिटी वैल्यू दर्शाई जाती है. बस फिर क्या था युवक पकड़ा गया. उसके बाद रिपोर्ट की वास्तविकता पता चली कि रिपोर्ट पॉजिटिव ही है. मेडिकल कॉलेज की लैब से युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव ही दी गई थी, बीच में उसने छेड़छाड़ कर दिया.

इस मामले में रिपोर्ट से छेड़छाड़ की बात

इसकी सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली, तो युवक के घर और अन्य जगह पर तलाशी ली गई. जिलाधीश ने दिल्ली एयरपोर्ट कांटेक्ट कर युवक की डिटेल दी. जिसके बाद युवक बीच रास्ते ही वापस उज्जैन अपने घर लौटा और खुद को आइसोलेट किया. जिलाधीश आशीष सिंह ने कहा कि हमारे पास सूचना आई थी कि एक पॉजिटिव युवक उज्जैन से इंदौर व दिल्ली के लिए निकला है. एयरपोर्ट ऑथारिटी को इस बात की सूचना की गई और युवक की तलाश कर होम आइसोलेट किया गया. पूरे मामले में रिपोर्ट संशोधन की बात सामने आई है और जांच जारी है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डर यह था कि वे सब जगह संक्रमण न फैला दे. संक्रमण फैलाने से पहले काबू पाने में हम कामयाब रहे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

तीन दिन पहले भी मामला सामने आया

बता दें कि ऐसा ही एक मामला तीन दिन पूर्व सामने आया था. इंदौर के संक्रमित मरीज उज्जैन में घूमता पाया गया. उसने वीडियो में स्वीकारा था कि वे खुद पॉजिटिव है. एएसपी द्वारा युवक पर कार्रवाई की गई थी. एक पढ़े लिखे युवा द्वारा ऐसी शर्मनाक हरकत करना अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकती थी.

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें