अजय नीमा, उज्जैन। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आज उज्जैन पहुंचे, यहां वे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन और पूजन किए। पूजन पुजारी आकाश शर्मा व पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने सम्पन्न करवाया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक एस.एन.सोनी द्वारा हरभजन सिंह का स्वागत व सत्कार किया गया।

READ MORE: राशन कार्ड धारक ध्यान दें: 2 दिन के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना 30 अप्रैल के बाद से नहीं मिलेगा सरकारी राशन 

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया बड़ा सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो बाबा महाकाल के दर्शन करने का आज मौक़ा मिला। वहीं पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है। हम सब भारतीय को मिल कर इन सबके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त क़दम उठाना चाहिए। यह कतही ही बर्दाश्त नहीं होगा कि कोई भी हमारे देश में घुसकर भारतीयों को मार जाए और हम चुप बैठे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H