अजय नीमा, बड़नगर (उज्जैन) मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां बाइक से कट लगने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बड़नगर के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलेड़ी में रहने वाले राहुल केवट की चाकू गोपकर हत्या कर दी गई है।  

READ MROE: MP में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल! बीच रास्ते में ही ऑक्सीजन खत्म होने से 3 साल की मासूम बच्ची की मौत, एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था अस्पताल 

बताया जा रहा है कि राहुल और प्रहलाद की सड़क पर मोटरसाइकिल से कट मारने को लेकर कहां सुनी हुई थी। इसके बाद दोनों अपने-अपने रास्ते पर चले गए थे। थोड़ी देर बाद राहुल गांव की चौपाटी पर खड़ा होकर बारात का जुलूस देख रहा था। इसी दौरान प्रहलाद भी उसे टकरा गया और फिर से विवाद करने लगा। इसी बीच प्रह्लाद ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे राहुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

READ MORE: दर्दनाक हादसा: नहर में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, सदमे में पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि प्रह्लाद ने राहुल पर दो बार चाकू से हमला किया था। पहले चाकू में राहुल घायल हो गया था जैसे ही प्रह्लाद ने दूसरा चाकू मारा, उसके बाद राहुल की मौत हो गई। घटना में इंगोरिया थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल शादीशुदा तह और उसके तीन बच्चे भी हैं। वह मजदूरी करके अपना परिवार का पालन करता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H