उज्जैन। इन दिनों हार्ट अटैक से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आई है। जहां बेटी के साथ मार्केट गए शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला नागझिरी थाना क्षेत्र का है।

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स बेटी के साथ डेयरी में गया था। यहां वह काउंटर खड़े होकर जेब से पैसे निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़ा। बेसुध शख्स को वहां मौजूद लोगों ने उठाया लेकिन वह दोबारा गिर पड़ा। उसे CPR दिया गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। युवक को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि, विजय ढोली नेहरू नगर का निवासी था। बीती रात वह अपनी बेटी के साथ घर के नजदीक एक डेयरी पर आया था। वहां उसने सामान खरीदने के लिए जैसे ही जेब से रुपए निकाले, कुछ ही मिनटों बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H