अजय नीमा, उज्जैन। Ujjain Train Fire News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज यात्रियों से भरी ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
खिड़की की कांच तोड़कर आग बुझाने की कोशिश करने लगे यात्री
दरअसल, तराना के पास बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर कोच) में भयानक आग लग गई। लपटें उठती देख हर कोई खौफ में आ गया। यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद यात्री कांच तोड़कर पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
आग लगने वाले कोच को अलग कर ट्रेन रवाना किया
हालांकि, कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर गाड़ी को रवाना कर दिया गया। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना सामने आयी थी। समय पर फायर ब्रिगेड साइट के पास पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थिति सामान्य करने के बाद 18.33 बजे कोच को डिटैच कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई तथा कोई ट्रेन भी प्रभावित नहीं हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें